कोटा। शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के बॉम्बे योजना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले पत्नी से झगड़ा किया था। शराब के रुपए नहीं मिलने पर पत्नी से मारपीट की थी। पत्नी मारपीट से तंग आकर घर के बाहर बैठ गई। पति ने घर के अंदर कुंडी लगाकर सुसाइड कर लिया। उद्योग नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
उद्योग नगर एएसआई सतवीर सिंह ने बताया- बॉम्बे योजना में रहने वाले यादराम ने सुसाइड किया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंपा गया। मृतक की पत्नी निर्मला ने बताया- पति यादराम ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे। रुपए नहीं देने पर पति ने मारपीट की। उससे तंग आकर सुबह 4 बजे मकान से बाहर निकलकर बैठ गई। अंदर से पति ने कुंडी लगा ली। मुझे भी बाहर बैठे-बैठे नींद आ गई। सुबह जब नींद खुली तब गेट खटखटाया। अंदर से पति ने गेट नहीं खोला। खिड़की से पर्दा हटाकर देखा तो पति पंखे से लटका हुआ था। मैंने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। उन्होंने उद्योग नगर थाना पुलिस में सूचना दी।