बीकानेर। शहर के करणी औद्योगिक एरिया में वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई। दुखदायी घटना में वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी निवासी सफाईकर्मी सागर,अनिल और गणेश करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे,इस दौरान तीनों अचेत हो गये जिन्हे पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार वूलन फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों को बाहर से बुलाया था। एक-एक कर तीनों मजदूर टैंक में उतरे और उनकी मौत हो गई। टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड बनी हुई थी। इससे टैंक में उतरा एक मजदूर बेहोश हो गया। काफी देर तक टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक-एक कर उसके 2 और साथी टैंक में उतरे। दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। दरअसल, ऊन बनाने के लिए उपयोग में आने वाले धागे धोने के लिए कई तरह के केमिकल यूज करते हैं। इसका पानी इस टैंक में जाता है। इस पानी को साफ करने के लिए तीन मजदूर बाहर से बुलाए थे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
वूलन मिल में तीन मजदूरों की मौत; सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे थे
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

