बीकानेर। शहर के करणी औद्योगिक एरिया में वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई। दुखदायी घटना में वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी निवासी सफाईकर्मी सागर,अनिल और गणेश करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे,इस दौरान तीनों अचेत हो गये जिन्हे पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार वूलन फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों को बाहर से बुलाया था। एक-एक कर तीनों मजदूर टैंक में उतरे और उनकी मौत हो गई। टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड बनी हुई थी। इससे टैंक में उतरा एक मजदूर बेहोश हो गया। काफी देर तक टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक-एक कर उसके 2 और साथी टैंक में उतरे। दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। दरअसल, ऊन बनाने के लिए उपयोग में आने वाले धागे धोने के लिए कई तरह के केमिकल यूज करते हैं। इसका पानी इस टैंक में जाता है। इस पानी को साफ करने के लिए तीन मजदूर बाहर से बुलाए थे।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

वूलन मिल में तीन मजदूरों की मौत; सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान