Explore

Search

August 2, 2025 4:33 am


बौंली के 2 मंदिरों में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, चोरी में काम में ली बाइक भी जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। जिले की बौंली थाना पुलिस ने जगत शिरोमणि मंदिर व सत्यनारायण मंदिर चोरी मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी में उपयोग में ली गई बाइक को बरामद किया है। इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपी गजेन्द्र उर्फ गज्जू सैनी, रोहित वर्मा व संजय सैनी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। बौंली थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि 17 मई को शिवकुमार पाराशर पुजारी जगत शिरोमणि मंदिर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें शिवकुमार ने बताया कि 16 मई की रात को मैं रोजाना की तरह रात 10 बजे मंदिर गेट के ताला लगाकर घर चला गया। 17 मई को सुबह 4.00 बजे वह पूजा के लिये आया तो मेन गेट के ताले टूटे हुए मिले। यहां सीताराम की मूर्ति से तीन चांदी के छत्र, तीन मुकुट व कान के कुण्डल नहीं मिले। जिन्हें रात को चोर चुराकर ले गये। इसी तरह 17 मई को रघुनंदन पाराशर पुजारी सत्यनारायण मंदिर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें रघुनंदन ने बताया कि 16 मई की रात को करीब 9.00 बजे मैं पूजा करके घर चला गया था। 17 मई को सुबह 5.00 बजे पूजा करने मंदिर गया तो सत्यनारायण की मूर्ति के दो कुण्डल, दो मुकुट, चार चांदी की चैन, एक चांदी की माला व आठ नग कड़े नही मिले, जिन्हे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये। मे दर्ज किया गया।

SP ममता गुप्ता के निर्देश पर थानाधिकारी राधारमन गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। थाना स्तर पर गठित टीम में हैड कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह हैड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल बनवारी लाल, शीशराम, रिछपाल को शामिल किया गया। टीम ने घटना के बाद से ही मंदिर के सीसीटीवी फुटेज, इंटेलिजेंस व तकनीकी माध्यम से तीनों आरोपियों की शीघ्र पहचान कर उनकी टोंक, करौली व जयपुर में सघन तलाश प्रारंभ की गई। तलाश के दौरान 18 मई की शाम को जयपुर से आरोपी गजेन्द्र उर्फ गज्जू सैनी को डिटेन करने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी पुलिस टीम को गच्चा देकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व में लगातार तीन दिनों तक जयपुर में स्टे कर आरोपियों का तकनीकी संसाधनों की मदद से लगातार पीछा किया। जिसके बाद 21 मई की शाम को टीम ने जयपुर में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीनों अभियुक्तण को डिटेन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मौखिक साक्ष्य एंव तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तीनो आरोपियों का घटना में शरीक होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने गजेन्द्र उर्फ गज्जु (22) पुत्र जयराम माली निवासी बौली, रोहित वर्मा (22) पुत्र कमलेश रैगर निवासी लोदीपुरा, संजय सैनी (19) पुत्र लखन माली निवासी दलपुरा मोहनपुरा थाना कैलादेवी जिला करौली हाल वाटिका आनंद विहार कॉलोनी सांगानेर को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपी ने अनुसंधान के दौरान दोनो मंदिरो से चोरी करना कबूल किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर