अलवर। जिले के मिनी सचिवालय के बगल में न्यू कोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग मेंकापर वायर व बिजली फिटिंग्स की चोरी करने वाले दो जनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जो करीब एक साल में 8 लाख रुपए के तार व अन्य सामान चोरी कर चुके हैं। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। 22 मई को साइट सुपरवाइजर श्याम सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि विष्णु कुमार और हरीश कुमार को चोरी की गई कापर वायर को कट्टे में भरकर ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। शुरूआत में पूछता करने लगे तो दोनों ने भागने की कोशिश की। लेकिन बाद में पकड़ लिया गया।
ठेकेदार सतीश ने बताया कि सितम्बर 2023 से कोर्ट बिल्डिंग में इलेक्ट्रिकल कार्य जारी है। ग्राउंड फ्लोर से चौथे फ्लोर तक एसी की कापर पाइपिंग और वायरिंग को जगह-जगह से काटकर चोरी की है। इस चोरी से लगभग 8-10 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। अब अचानक ये दो जनें चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। मिनी सचिवालय से भी नल की टोंटियों की चोरी की शिकायतें सामने आई हैं, जो इन्हीं आरोपियों से जुड़ी बताई गई हैं। घटना से संबंधित वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है। थाना अरावली विहार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश एचसी प्रकाशचंद को सौंपी है।