Explore

Search

June 24, 2025 10:21 am


पीहर आई विवाहिता पर गिरा बिजली का जर्जर खंभा, छोटी बहन भी घायल; पिता ने कराई बीईएसएल कंपनी पर एफआईआर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। गर्मी की छुटि्टयों में बच्चों को लेकर पीहर आई महिला पर बिजली का पोल गिर गया। एक लड़की घायल हो गई। पोल 6 महीने से जर्जर था, जिसकी शिकायत भी की गई थी। लेकिन बिजली कंपनी बीईएसएल ने सुनवाई नहीं की। ऐसे में घटना के चलते बीईएसएल पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामला भरतपुर के मथुरागेट थाना इलाके मछली मोहल्ला का है। घटना गुरुवार शाम 6 बजे हुई। चौबुर्जा चौकी इंचार्ज राकेश मान ने बताया- मछली मोहल्ले में कल बिजली का पोल गिरने से जीनत नाम की महिला की मौत हो गई। शव का आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में आज पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। पीड़ित परिवार ने बिजली कंपनी के खिलाफ FIR दी है।

मृतक महिला के पिता रमजान ने बताया- मेरी बेटी जीनत की शादी मथुरा में हुई है। उसके बच्चों की स्कूल की छुट्टियां होने कारण जीनत बच्चों को लेकर पीहर आई हुई थी। गुरुवार शाम 6 बजे वह घर के बाहर बैठी थी। अचानक घर के पास लगा सीमेंट का बिजली का खंभा गिर गया। बिजली के पोल के साथ मकान का छज्जा भी बेटी पर गिरा। पास में छोटी बेटी रुबीना भी थी। वह भी चपेट में आकर घायल हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। परिजन दोनों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां जीनत को मृत घोषित कर दिया। उसकी गर्दन पर गंभीर चोट आई थी। रमजान ने बताया- खंभा जर्जर हो चुका था। इसकी शिकायत 6 महीने पहले BESL कंपनी से की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। शव का आज पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर