कोटा। शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के रंगपुर रेलवे ब्रिज पर बाइक सवार दो युवकों पर 6 से 7 बदमाशों ने फायरिंग की युवक के ऊपर चार राउंड फायर किए। सड़क पर गिरने के बाद पाइप सरियों से भी ताबड़तोड़ वार किए। फायरिंग में युवक तीन से चार गोलियां हाथ और पैर में लगी है। घायल को उसका दोस्त एम्बुलेंस से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां इलाज जारी है। फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घायल के दोस्त जावेद अख्तर ने बताया कि हम नाका चुंगी की तरफ मेरी होटल पर चाय पीने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से दो कार आई जिसने हमारी बाइक को टक्कर मार दी। हम दोनों नीचे गिर गए उमर पुलिया से नीचे की तरफ भागा तो बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायर किए। उमर के पैर में 3 और हाथ में 1 गोलियां लगी जिससे वह सड़क पर गिर गया। बदमाशों ने फिर सरियों और पाइप से ताबड़तोड़ वार किए।
जावेद अख्तर ने बताया कि बदमाश स्टेशन इलाके के रहने वाले है कलीम और इसके दोनों बेटे कम्मू, आसिफ, गोलू और तीन अन्य लोग थे। मारपीट करके यह सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। हमारा इन लोगो से किसी भी तरह का कोई विवाद भी नहीं है। हमने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि घायल मोहम्मद उमर की ओर से मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ थाने में नाम जद रिपोर्ट दी है। डेढ़ साल से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस की तीन टीमें बना दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।