Explore

Search

July 2, 2025 1:06 am


चोरी करने वाले दो गिरफ्तार; घर में घुसकर चुराए गहने, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अबोहर। फाजिल्का के अबोहर में खुईयां सरवर थाना क्षेत्र के जंडवाला हनुवंता से दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 13 मई को दिन में एक घर से सात से आठ लाख रुपए के जेवर चुराए थे। खुईयां सरवर थाने के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित पृथ्वीराज ने शिकायत दर्ज कराई थी। शाम चार बजे दो बाइक सवार उनके घर में घुसे। वे सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। राजस्थान के सादुलशहर के रहने वाले विजय कुमार और करणपुर के कुलदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों से चोरी के जेवर बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया है। उनसे अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज मामले के खुलासे में अहम साबित हुई। सादुलशहर पुलिस थाना के एसएचओ सुमेर सिंह ने बताया कि सादुलशहर क्षेत्र में हुई एक चोरी मामले में आरोपी विजय कुमार सहित कुछ संदिग्ध युवाओं को राउंडअप किया था। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने की बात उजागर करते हुए कुलदीप के भी शामिल होने की बात कही। जिसके बाद खुईयां सरवर पुलिस थाना से चोरी की घटना के फुटेज मंगवाए। फुटेज में विजय कुमार दिखाई दिया। इसकी सूचना फिर भिजवाई गई। तब सरवरखुइया पुलिस ने पहुंचकर आरोपी विजय को हिरासत में लिया। उन्होंनें ने बताया कि आरोपी विजय कुमार के खिलाफ करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर