डूंगरपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्टर आवास के सामने आंधी तूफान से गिरे एक पेड़ से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मालपुर विजवा माता फला निवासी हितेश (22) पुत्र भूपेंद्र कटारा और दीपक पुत्र रूपलाल डामोर निवासी राबिया उदयपुर दोनों मालपुर से डूंगरपुर शहर में डीजल लेने के लिए आ रहे थे। कलेक्टर आवास के सामने गुरुवार रात को बारिश के साथ आए आंधी तूफान से एक पेड़ गिरा हुआ था। जिससे बाइक टकरा गई। हादसे में हितेश और भूपेंद्र कटारा दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को डूंगरपुर अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टर ने जांच के बाद हितेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली थाने से एसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। घटना को लेकर परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

सड़क हादसे में युवक की मौत; गंभीर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, आंधी-तूफान से गिरे पेड़ से टकराई बाइक


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान