हनुमानगढ़। जिले में एक टेम्पो ड्राइवर द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जावेद अली नाम के टेम्पो ड्राइवर ने अपने साथी नीटू सिंह से घरेलू जरूरतों का हवाला देकर एक लाख रुपए उधार लिए। जावेद ने वादा किया था कि वह 11 दिसंबर 2023 तक पैसे लौटा देगा। समय बीतने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। नीटू सिंह की पत्नी शारदा देवी ने कई बार पैसों की मांग की। जावेद हर बार टालमटोल करता रहा। शारदा देवी ने वकील के माध्यम से नोटिस भेजा। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पंचायत के सामने जावेद ने अपनी गलती मानी। उसने एक लाख रुपए का चेक दिया और राजीनामा कर लिया गया।
जब चेक बैंक में जमा किया गया तो वह बाउंस हो गया। बैंक ने चेक पर किए गए हस्ताक्षर में भिन्नता होने की वजह से उसे लौटा दिया। इस पर उसने जावेद के साथ पंचायत की। पंचायत के समक्ष उसने जावेद को अपनी अदायगी पेटे दिए गए चेक पर गलत हस्ताक्षर करने का उलाहना दिया व चेक में अंकित राशि के भुगतान की मांग की तो जावेद अली कहने लगा कि उसने तो उनसे ठग्गी कर रुपए हड़प करने थे, जो हड़प कर लिए। उसने तो अपने खिलाफ दर्ज करवाई गई एफआईआर में होने वाली कार्रवाई से बचने के लिए अपने बैंक खाता का चेक जान-बूझकर गलत हस्ताक्षर कर उसे दिया था। गालियां निकालते हुए जावेद अली पंचायत में से उठकर चला गया। जंक्शन पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई खेमराज मीना के सुपुर्द की है।