बाड़मेर। जिले की नागाणा पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई करते हुए 15 ग्राम 78 मिलीग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की ओर से विशेष अभियान ऑपरेशन संपोलिया चलाया जा रहा है। इसको लेकर एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी जमील खान और चौकी प्रभारी बाटाडू के एएसआई अनोपाराम की टीम ने कार्रवाई की है।
टीम ने बाटाडू में नाकाबंदी के दौरान बाटाडू से लुनाड़ा रोड पर संदिग्ध बाइक आने पर रुकवाया गया। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बाइक सवार ने खुद का नाम पूनमचंद पुत्र मंगलाराम निवासी हीरा की ढाणी गिड़ा बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 ग्राम 76 मिलीग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद की। इस पर पूनमचंद को डिटेन किया गया। नागाणाा थानाधिकारी जमील खान ने बताया-आरोपी पूनमचंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। 15.76 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया गया। वहीं एक बाइक को भी जब्त किया। फिलहाल आरोपी से मादम पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई अनोपाराम, कांस्टैबल कंवराराम, सुनील कुमार, हिगोलसिंह, रामकेश, दलाराम शामिल रहे।