Explore

Search

June 25, 2025 7:49 am


एक रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कर लाखों का सोना ठगा, ट्रांजैक्शन फर्जी निकला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। जिले में एक रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कर दुकानदार से 1.54 लाख रुपए का सोना ठगने का मामला सामने आया है। महिला-पुरुष अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे थे। इसके बाद दुकानदार ने अंगूठी दिखा दी। महिला ने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही। पहले एक रुपया दुकानदार के खाते में डालकर मैसेज दिखाया। दूसरी बार में उसी मैसेज को एडिट कर 1.54 लाख रुपए का दिखा दिया। दुकानदार से कह दिया कि NEFT किया है। दो घंटे में ये पैसा आपके खाते में आ जाएगा। दुकानदार ने मैसेज देखकर विश्वास कर लिया। खाते में पैसा नहीं आने पर शिवाजी पार्क थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके CCTV भी सामने आए हैं। मामला अलवर शहर के शिवाजी पार्क का है। पीड़ित ज्वेलर सुरेन्द्र कुमार सोनी ने बताया- उसकी दुकान में मंगलवार को जींस-टीशर्ट और चश्मा लगाए एक महिला व एक पुरुष आए थे। उनके साथ एक छोटी बच्ची भी थी। महिला ने कहा- इमरजेंसी में अंगूठी और मंगलसूत्र खरीदना है। पहले तो दुकानदार ने मना कर दिया। तब महिला ने कहा कि मुझे इमरजेंसी है। मंगलवार के कारण बाजार में दुकानें बंद हैं इसलिए ज्वेलरी यहीं से लेनी है।

महिला ने कुल 15.2 ग्राम आभूषण खरीदे थे। जिनकी कीमत 1 लाख 54 हजार 500 रुपए थी। महिला ने ICICI बैंक से पहले एक रुपया बैंक खाते में डाला, जो आ गया। उसके बाद महिला ने उसी मैसेज को एडिट किया और कहा कि NEFT के जरिए पैसा डाला है। 2 घंटे में आ जाएगा। इस मैसेज को भी दिखाया। एक फर्जी ट्रांजैक्शन रसीद वॉट्सऐप पर भेजी और जल्द राशि आने का बहाना बनाकर सामान लेकर चले गए। बैंक से जांच कराने पर पता चला कि ट्रांजैक्शन फर्जी था। असली भुगतान नहीं हुआ था। बाद में महिला से संपर्क करने पर उसने धमकी दी और भुगतान से मना कर दिया। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज और वॉट्सऐप नंबर के आधार पर पुलिस ठगों की पहचान में जुटी हुई है। शिवाजी पार्क थाना पुलिस के ASI दयाराम ने कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच कर रहे हैं। महिला व पुरुष दुकान पर गए थे। जिन्होंने ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर ठगी की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर