जैसलमेर। जिले में पिछले दिनों जीएसएस पर काम रहे विद्युतकर्मी पर हुए जानलेवा हमले व आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से विद्युत कर्मियों में रोष है। जिले के विद्युत कर्मी मुख्यालय पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर डिस्कॉम के SE भैराराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। डिस्कॉम यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने बताया कि 21 मई की रात को डिस्कॉम कर्मचारी भीमसिंह बरमसर फांटा स्थित जीएसएस पर काम कर रहा था। उस पर अनजान लोगों ने जानलेवा हमला किया। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर यूनियन में रोष है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यूनियन स्ट्राइक करेगी। राजेंद्र सैनी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में हमारे कार्मिक दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में ड्यूटी दे रहे हैं। इस घटना के बाद उन सभी में भय का माहौल है। इसके अलावा जिले में ठेके पर लगे कार्मिक व FRT के लोग सही काम नहीं कर रहे हैं। ठेकेदार फर्जी बिल बनाकर भुगतान उठा रहे हैं जबकि धरातल पर उनका काम भी डिस्कॉम के कर्मचारियों को करना पड़ रहा है।
इसलिए आज हम लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं और अपनी मांगो को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। वहीं मामले को लेकर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता भैराराम चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है और हम लोग पुलिस के लगातार संपर्क में है। इसके अलावा ठेका कर्मियों व FRT के द्वारा सही कार्य करने की शिकायत मिली है जिसकी जांच करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि बरमसर फांटा पर स्थित 11/33 केवी विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारी पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद आसपास की दुकानों व ईंट भट्ठा में कार्यरत लोगों ने घायल कर्मचारी को जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया। 11/33 केवी विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारी भीमसिंह ने बताया कि वह 21 मई रात करीब 11 बजे ड्यूटी के दौरान सब स्टेशन परिसर में विश्राम कर रहा था। इस दौरान तीन बदमाश आए और अचानक उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने लोहे की सरियों और डंडों से वार किए। जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद बदमाश उसे मृत समझकर वहां से भाग गए। आसपास के दुकानों व ईंट भट्ठों वालों ने उसे जवाहर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।