भरतपुर। जिले के खेड़ली मोड़ थाना इलाके में देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक केंट्रा और ट्रक आपस में टकरा गए। जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। घटना थाने के सामने की थी। इसलिए तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। जिसके बाद ट्रक में लगी आग बुझाया गया। खेड़ली मोड़ थाना अधिकारी राम निवास मीणा ने बताया- घटना देर रात करीब 1.30 बजे हुई। एक केंट्रा जयपुर की तरफ जा रहा था। जयपुर की तरफ से तरबूज से भरा ट्रक आ रहा था। तभी एक वैन ने ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान ट्रक के ड्राइवर ने वैन को बचाने की कोशिश की और ड्राइवर ने ट्रक को रॉन्ग साइड ले लिया। सामने से केंट्रा आ रहा था। दोनों आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी थी कि टकराते ही जोरदार आवाज हुई और ट्रक में आग लग गई। घटना थाने के पास की थी। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद ट्रक में लगी आग को बुझाया जा सका। घटना 4 लोग घायल हुए हैं। इनमें दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और दोनों के क्लीनर हैं। जिन्हें इलाज के लिए भुसावर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

वैन को बचाने के चक्कर में केंट्रा-ट्रक की भिड़ंत, ट्रक में लगी आग, 2 ड्राइवर और 2 हेल्पर घायल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान