धौलपुर। जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग ने जिले में अवैध चिकित्सा सेवाओं के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा और जिला सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त टीमों ने जिले के विभिन्न गांव, कस्बों और तहसील स्तर पर 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। टीमें बिना लाइसेंस चल रहे क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब के कागजात की जांच कर रही हैं। अवैध रूप से चिकित्सा प्रैक्टिस करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। धौलपुर जिले में कई जगह से झोलाछाप डॉक्टरों को भी राउंडअप किया गया हैं। जिनकी मेडिकल टीम द्वारा जांच की जा रही हैं। जांच में आरोपी पाए जाने पर झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। गर्मी के सीजन में झोलाछाप डॉक्टर ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। धौलपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से कई लोगों की मौत के पूर्व में मामले सामने आए हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा अभियान शुरू किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपना इलाज और जांच केवल लाइसेंसधारी चिकित्सकों से ही कराएं क्योंकि जीवन अनमोल है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
अवैध क्लिनिक और लैब पर कार्रवाई, बिना लाइसेंस के डॉक्टरों पर होगी एफआईआर
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

