बांसवाड़ा। शहर कपड़े खरीदने आई नाबालिग से रेप के साढ़े 3 साल पुराने केस में विशेष अदालत ने आरोपी रतलाम के चंद्रगढ़ के शंभू काे दोषी मानते हुए अधिकतम 20 साल जेल की सजा सुनाई। सरकारी वकील हेमेंद्र नाथ पुरोहित ने बताया कि वारदात 11 सितंबर, 2021 की है। पीड़िता के पिता ने अगले दिन काेतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उनकी बेटी व उनकी बहन दाेनाें दिन में बांसवाड़ा बाजार में कपड़े खरीदने गई थी। जहां गांधी मूर्ति क्षेत्र में एक आदमी मिला, जिसने खुद काे पीड़िता की मां का रिश्तेदार बताया। आदमी ने पीड़िता से उसकी मां के लिए सामान खरीदकर देने की बात कहते हुए साथ चलने के लिए कहा। बहन काे वहीं खड़े रहकर इंतजार करने के लिए कहा। काफी देर बाद भी जब पीड़िता नहीं लाैटी ताे बहन ने गांव लाैटकर परिजनाें काे बताया। इस पर परिजन बाइक लेकर बांसवाड़ा तलाशने आए, लेकिन पीड़िता नहीं मिली। अगले दिन परिवार के एक व्यक्ति ने काॅल करके बताया कि उनकी बेटी और उसके साथ एक आदमी काे उसने और उसके परिचितों ने वनेश्वर क्षेत्र में कैद कर रखा है। उस आदमी का नाम शंभु है। इस पर परिजन आए। बेटी ने राेते हुए बताया कि अभियुक्त शंभु ने उससे रात में रेप किया। काेर्ट ने दाेनाें पक्षाें काे सुनने के बाद, पत्रावलियाें के अवलोकन और मौजूदा साक्ष्यों के आधार पर शंभु काे विभिन्न आपराधिक धाराओं में दोषी माना। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 5(ठ)/6 के अपराध के लिए 20 वर्ष के कठाेर कारावास से दंडित किया।

लेटेस्ट न्यूज़
Actions pharmaceutiques internationales
September 16, 2025
5:28 pm
Trading de binarias en Forex: una guía completa: Forex y opciones binarias
September 16, 2025
5:28 pm
From S&P 500 to Global Markets
September 16, 2025
2:52 am
A Beginner’s Guide to Global Investing
September 16, 2025
2:38 am

नाबालिग से रेप करने वाले को 20-साल जेल, रिश्तेदार बता कर ले गया; रोते हुए बोली- कैद कर रखा है


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान