झालावाड़। जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में आंधी-तूफान से हुए हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हरिपुरा पाड़लिया गांव में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे यह घटना हुई। मांगीलाल माली (85) अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान आंधी-तूफान में मकान के पीछे का पेड़ टूट गया। पेड़ गिरने से मकान की दीवार भी ढह गई, जिससे मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल मांगीलाल को पहले अकलेरा ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया गया। झालावाड़ अस्पताल में इलाज चल रहा था। रात करीब 1:30 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने घाटोली पुलिस को सूचना दी। शनिवार सुबह पुलिस झालावाड़ पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज किया गया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

आंधी-तूफान से पेड़ गिरा; मकान की दीवार गिरने से घर में सो रहा बुजुर्ग घायल, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

