जालोर। जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत देबावास गांव के एक सुनसान जगह पर 22 मई देर शाम को अज्ञात युवक का 24 घंटे पुराना शव मिला हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और शव की शिनाख्त की जा रही हैं। बिशनगढ़ थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि 22 मई की देर शाम को सूचना मिली। एक सुनसान जगह खेत में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष आंकी गई है। शव के पास कोई भी पहचान से संबंधित वस्तु या दस्तावेज बरामद नहीं होने से शुक्रवार की शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार शव करीब 24 घंटे पुराना हैं। तथा गर्मी से पूरा सूज गया था। पुलिस के अनुसार मृतक ने तिरंगा रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी, जिस पर श्रीकृष्ण भगवान का चित्र एवं श्रीकृष्ण लेझिम मंडल लिखा हुआ है। टीशर्ट के पीछे पिल खोड़ केसरिया रंग से कुछ लिखा हुआ है। साथ ही मृतक ने काली पैंट, आसमानी रंग की डॉलर कंपनी की अंडरवियर व पास में काले बूट थे। मौके पर मृतक के अकेले खेत की ओर आने के जूते के निशान भी मिले हैं। जिसके बाद पुलिस शव को लेकर जांच की जा रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

सूने पड़े खेत में मिला शव, खेत में आने पैरों के निशान भी मिले; पुलिस जांच में जुटी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान