धौलपुर। जिले के दिहोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक ट्रैक्टर हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। घटना बसईया लालू गांव के पास हुई। खेत जोतने जा रहे ट्रैक्टर का स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ गया। मृतक की पहचान बसईया लालू निवासी मेवाराम (45) पुत्र ज्वाला प्रसाद के रूप में हुई। वह ज्वाला प्रसाद के पुत्र थे। मृतक के बेटे राहुल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर थे। वे शुक्रवार शाम को खेत जोतने के लिए निकले थे। गांव के पास स्पीड ब्रेकर से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर पलटने से मेवाराम उसके नीचे दब गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

खेत जोतने जा रहा ट्रैक्टर पलटा; स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ा, 45 वर्षीय ड्राइवर की मौत
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

