डूंगरपुर। सदर थाना क्षेत्र में आसपुर रोड पर आरटीओ ऑफिस के ढलान पर पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की 12वें दिन मौत हो गई। युवक का उदयपुर अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस के अनुसार रमेश पुत्र धुला अहारी निवासी वागदरी की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि 15 मई को उसका भाई सोहनलाल अहारी डूंगरपुर गया था। शाम के समय वापस बाइक लेकर घर आ रहा था। आसपुर रोड पर आरटीओ ऑफिस के पास ढलान में एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई सोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उदयपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल लेकर गए। जहां उसका ऑपरेशन करवाया गया, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने भी सेवा करने का कह दिया। इस पर उसे लेकर घर आ रहे थे और रास्ते में सोहनलाल ने दम तोड़ दिया। इस पर शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां शनिवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत; आरटीओ ऑफिस के पास पिकअप-बाइक में हुई थी टक्कर
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
