अजमेर। जिले की कोतवाली थाना इलाके में दो महीने पहले ज्वैलर्स का 85 ग्राम सोना लेकर फरार युवक को पुलिस टीम ने शोलापुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी को ज्वैलर्स ने सोना जेवर बनाने के लिए दिया था। वह सोना लेकर भाग गया था। पुलिस के अनुसार 3 मार्च को कमला बावड़ी गंज निवासी शेख अजीजुल ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसने 20 दिन पहले ही परिचित के कहने पर जेवर बनाने वाले एक कारीगर शेख सनाजुल अली को नौकरी पर रखा था। 3 मार्च को कारीगर को उसने जेवर बनाने के लिए 87 ग्राम सोना दिया था। गुटखा खाने के बहाने वह सोना लेकर वह फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी सोना लेकर दुकान से बाहर जाते हुए कैद हुआ था। इस मामले में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई तो लोकेशन शोलापुर में ट्रेस की गई। एएसआई बदरूद्दीन और दिनेश ने शोलापुर से आरोपी शेख सनाजुल अली को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया था कि ज्वैलर्स ने आरोपी को काम पर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे सोना बरामद करने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि ज्वैलर्स के जेवर बनाने के काम में ज्यादातर पश्चिम बंगाल के लोग अजमेर में हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

8 लाख का सोना लेकर भागा कारीगर, गिरफ्तार; ज्वैलर्स ने बगैर पुलिस वेरिफिकेशन आरोपी को दिया था सोना


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान