बिजौलिया, बलवंत जैन।ऊपरमाल के ग्रामीणों ने मोडिया महादेव स्थित तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट के भ्रष्टाचार को लेकर संघर्ष समिति की विशाल बैठक हुई। बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जिसमें
घर घर जाकर भ्रष्टाचार को लेकर शिव भक्तों को अवगत कराएंगे। तिलस्वां महादेव में विगत 22 वर्षो से मंदिर ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ भ्रष्टाचार में लिप्त है। ट्रस्ट कार्यों का अब तक लेखा जौखा एवं हिसाब नहीं दिखाया गया। मन माने ढंग से अपने चहेते हो या अपने हित में मिडिया कर्मियों को दान राशि का एक एक रूपये विकास कार्यों के लिए दान कर रहे रुपयों का भरपूर रूप से दुरपुयोग कर रहा हैं। मंदिर ट्रस्ट सचिव मंदिर के दान राशि से रुपयों का खेल में जोधपुर हाइकोर्ट के लाखों रूपये खर्चा, निजी मोबाईल खर्च, पेट्रोल खर्च, बॉडी गार्ड खर्च, ड्राइवर खर्च, मेडिकल से चवनप्रवास, बोनबिटा आदि रूपये का मनमाने तरिके से दान की राशि लूट रहा हैं।
पूर्व में भी धाकड़ समाज के विद्यालय में सचिव पद पदासीन होने व वर्षो तक एकाधिकार जमाने पर पद से हटाया गया। तब से लेकर अब तक श्री तिलस्वां महादेव मंदिर का सचिव बनकर एकाधिकार जमाकर पदासीन हैं। जबकि हाईकोर्ट का निर्णय व देवस्थान विभाग के निर्णय हर दो वर्ष में चुनाव होना तय किया हुआ हैं। लेकिन भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी हो चुकी हैं और फैल गई हैं.
इतना कुछ होने के बाद भी ट्रस्ट का चुनाव न ही लेखा जौखा पटल पर रखा हैं। भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी है अब तक करोड रुपए के कार्य हुए हैं एक भी टेंडर प्रक्रिया से अब तक नहीं किए गए। जिसमें जमीन खरीददारी,निर्माण कार्य हो,मंदिर में अनाज का विक्रय हो, मंदिर में दुकानों का आवंटन हो, मंदिर में कर्मचारियों को लगाना हो, निर्मित धर्मशाला में बहुत बड़ी अनियमित की जा रही है
कैदियों के भोजन को लेकर भी कितनी बार भ्रष्टाचार को लेकर लोगों ने समय-समय पर आवाज उठाई है। साथ ही संघर्ष समिति सदयस्ता का विस्तार किया जायेगा।
मौजूदा ट्रस्ट ने अब तक श्रद्धालुओं के लिए विकास कार्यों का ऐसा कोई ठोस कदम व कार्य नहीं कराया गया जिसको लेकर भी जनता के बीच आक्रोश व्याप्त है।
इस मीटिंग के माध्यम से अब घर घर तक ऊपरमाल सहित हाड़ोती, मालवा, बरड, आतरी के सभी समाज के लोगों को श्री तिलस्वां महादेव में भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराकर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कड़ी क़ानूनी कार्यवाही कर चुंगल से मुक्त करवाकर शिव भक्तों की नवीन कार्यकारिणी बनाकर चुनाव न्याय संगत करावकर पात्र लोगों विकास कार्यों को चार चाँद लगाए जायेंगे।
इस मौके पर भवानीराम अहीर, उदय लाल अहीर, प्रभु लाल धाकड़, श्याम लाल अहीर, सुनील जोशी, कमलेश मेवाड़ा, मुकेश व्यास, गोपाल अहीर, कमलेश जैन, गोपाललाल तेली, राजू गांग, जय लाल बलाई,कन्हैया लाल अहीर, मोहन अहीर, दया शंकर जोशी,जीतेन्द्र चौहान,श्याम लाल गाडोलिया, जगदीश भील, पूरन भील, बालू लाल तेली, गोपाल अहीर, रणजीत अहीर, कुशल शर्मा, लादू अहीर, रामलाल अहीर, हंसराज भाट,कमलेश सेन,गोविन्द अहीर आनंद पाराशर,प्रकाश बलाई, मुकेश अहीर, पपु लाल अहीर, भवानी राम अहीर, कालू अहीर,सोला राम अहीर आदि लोग उपस्थित थे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan