टोंक। जिले की घाड़ थाना पुलिस ने करीब 3 साल पहले भरनी स्थित SBI बैंक मैनेजर पद पर रहते हुए 92 लाख रुपयों से ज्यादा की राशि का गबन करने के आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 2 साल से फरार था। घाड़ थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि आरोपी पुष्पेंन्द्र तोगड़ा (34) पुत्र मिट्ठूलाल जाट निवासी माधोगंज थाना मेहंदवास हाल प्लाट नंबर 5 कैप्टन कॉलोनी जयपुर रोड टोंक थाना पुरानी टोंक गत सालों भरनी SBI में बैंक मैनेजर पद पर था। उस समय बैंक खातों में समूहों आदि में जमा होने वाले लाखों रुपयों को फर्जी साइन कर अपने निजी खाते में डलवा लिए। इसका पता इसकी जगह अन्य मैनेजर आने के बाद हुई ऑडिट में सामने आया।
ऑडिट में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी तरीके से साइन सैकड़ों लोगों के बैंक खातों में से 92 लाख 53 हजार 567 रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। बाद में आरोपी की जगह आए नए मैनेजर ने इसके खिलाफ 2 साल पहले घाड़ थाने में गबन का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी तत्कालीन भरनी ब्रांच के मैनेजर पुष्पेन्द्र तोगड़ा पुत्र मिट्ठूलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया।