Explore

Search

June 24, 2025 8:48 am


गर्मी से वृद्ध की मौत; हनुमानगढ़ से रणजीतपुरा में मजदूरी के लिए आया था, मृत अवस्था में मिले

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। जिले के रणजीतपुरा में मजदूरी के लिए आए एक व़द्ध की गर्मी से मौत हो गई। शव मिलने के बाद शिनाख्त की गई तो पहचान हनुमानगढ़ के 72 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि तेज गर्मी और प्यास से मौत हो गई है। हनुमानगढ़ के संगरिया निवासी संजय कुमार जाट ने रणजीतपुरा पुलिस को रिपोर्ट दी है। संजय का कहना है कि उसके पिता सरजीत राम पुत्र गंगाजल संगरिया से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। वे बीकानेर के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में बरसलपुर में मजदूरी के लिए गए थे। यहीं पर वो नवजोत के यहां पहले भी मजदूरी कर चुके हैं। यहां एक खेत में किसानी का काम करते थे। 21 मई को सरजीत संगरिया से बरसलपुर के लिए रवाना हुए थे। यहां बरसलपुर में तेज गर्मी और प्यास के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। पहले से बीमार चल रहे सरजीत की मौत हो गई। मृतक के भतीजे का कहना है कि मृत्यु पर किसी का शक नहीं है। शव मिलने पर रणजीतपुरा थाने के हेड कांस्टेबल कैलाश दान ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मर्ग दर्ज करके छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर