Explore

Search

June 24, 2025 9:20 am


जिला कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की; जनशिकायतों के समाधान पर रहा फोकस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले के विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति, जनशिकायतों का निस्तारण, न्यायालय प्रकरणों, मुख्यमंत्री एवं वीआईपी प्रकोष्ठ के निर्देशों, मानवाधिकार आयोग तथा अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े मुद्दों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग जनशिकायतों का समाधान निर्धारित समय सीमा में करें और कार्यों में पारदर्शिता व संवेदनशीलता बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप में तभी पहुंच सकता है जब विभागों के बीच प्रभावी तालमेल और निरंतर संवाद बना रहे। न्यायालयों में लंबित अवमानना प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए उन्होंने विशेष सतर्कता और विभागीय समन्वय को सशक्त करने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री एवं वीआईपी प्रकोष्ठ से जुड़े प्रकरणों, लोकायुक्त और मानवाधिकार आयोग की सूचनाओं पर विभागीय स्तर पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्यों की नियमित समीक्षा और सतत निगरानी से ही लक्षित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। बैठक के दौरान “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के तहत जिला टास्क फोर्स (DTF) की आगामी बैठक की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। योजना के प्रचार-प्रसार, बाल लिंगानुपात पर निगरानी, संबंधित विभागों की रिपोर्टिंग व्यवस्था तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही वन स्टॉप सेंटर एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समितियों के कार्यों की समीक्षा और उनमें सुधार के लिए प्रस्ताव भी बैठक में रखे गए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, नगर निगम उत्तर व दक्षिण के आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर