भरतपुर। डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में दिन दहाड़े 4 लाख की लूट के मामले में पुलिस व्यापारी के मुनीम और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। व्यापारी के घर के बाहर से लूट का वीडियो भी सामने आया था। इससे पहले पुलिस ने लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि 19 मई को राहुल पुत्र भगवान दास ने एक शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 19 मई को करीब 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजे के बीच हमारी दुकान पर काम करने वाला मुनीम हेमेंद्र उर्फ हेमू गोपालगढ़ से पेमेंट लेकर आया था। उसके पास थैले में करीब 4 लाख रुपये थे। जब वह पैदल हमारे घर की तरफ आ रहा था तो, उस समय घर के दाखिल होने से पहले घर के गेट से एक नकाबपोश बदमाश उसके हाथ से एक थैला छीनकर फरार हो गया। लूटेरे का साथी घर के सामने गली में बाइक लेकर खड़ा था। बाइक से दोनों फरार हो गए। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब पुलिस ने इसकी जानकारी की तो, पूरी घटना बनावटी लगी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो, घटना में व्यापारी के मुनीम और ड्राइवर का मिला होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को 25 मई को गिरफ्तार किया और व्यापारी के मुनीम हेमेंद्र और ड्राइवर विष्णु को कल गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
व्यापारी को लूटने वाला मुनीम और ड्राइवर गिरफ्तार, सीसीटीवी देखकर पुलिस को हुआ शक
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

