भीलवाड़ा। कोर्ट में पेशी के दौरान चोरी और नकबजनी के दो आरोपी फरार हो गए। पेशी के दौरान ये दोनों आरोपी दीवार फांदकर भाग निकले। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों पुलिस की पकड़ से भाग निकले। मामला मांडलगढ़ कोर्ट का है। आज कोर्ट में बीगोद थाने से पेशी के लिए चोरी और नकबजनी के आरोप में दिलीप कंजर और सोनू कंजर को लेकर आए थे। पुलिसकर्मी इन्हीं के साथ मौजूद थे, इन्हे कोर्ट में पेश करते उससे पहले ही ये दोनों कोर्ट की दीवार फांदकर भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन ये दोनों मौके से फरार हो गए। इनके फरार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप गया। मांडलगढ़ पुलिस एक्टिव हुई और इनकी तलाश शुरू की। जगह-जगह नाकेबंदी की करवाई जा रही फिलहाल दोनों आरोपियों का कोई पता चल पाया, पुलिस इनकी तलाश में लगी है।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm
कोर्ट में पेशी के दौरान दीवार फांदकर भागे 2 कैदी; मांडलगढ़ थाना पुलिस पेशी पर लेकर आई थी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान