उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसा हाईवे पर सुरंग के आगे अकियावड़ के पास हुआ। गुजरात से कार उदयपुर की ओर आ रही थी। तभी हाईवे पर विकट मोड़ पर कार अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। फिर दोनों सड़क के बीच बनी पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी। कार में दो युवक सवार थे, जिन्हें गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर बड़ी मशक्कत से दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला। फिर उन्हें मुख्य सड़क तक लेकर आए। वहीं, पुलिस को इसकी सूचना दी गई। थानाधिकारी उत्तम सिंह जाब्ते के साथ पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस के जरिए गोगुंदा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों की हालत देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
60 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो-घायल; अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ हादसा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

