सादुलपुर। चूरू जिले के सादुलपुर में नाइट ड्यूटी से लौट रहे RAC जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जवान रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी रेवाड़ी से सादुलपुर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान का सिर और हाथ कटकर अलग हो गए और शरीर के तीन टुकड़े हो गए। हादसा बहल रेलवे फाटक के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, RAC जवान राज कुमार, निवासी रोहतक (हरियाणा), वर्तमान में सादुलपुर के स्वामियों की ढाणी में तैनात था। नाइट ड्यूटी पूरी करने के बाद वह साखू फाटक के पास स्थित RAC क्वार्टर लौट रहा था। इसी दौरान बहल रेलवे फाटक और कब्रिस्तान के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय वह रेवाड़ी से सादुलपुर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से उसका सिर और एक हाथ धड़ से अलग हो गया, जबकि शरीर के तीन टुकड़े हो गए। घटना की सूचना मिलते ही GRP और RPF मौके पर पहुंची। शव के टुकड़ों को एकत्र कर राजकीय उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम परिजनों के पहुंचने के बाद किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

आरएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत; सिर और हाथ कटकर धड़ से अलग हुए, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ हादसा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान