कोटा। शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के पुराना भदाना इलाके में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने घर पर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने इसकी सूचना रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को दी। परिजनों और पुलिस ने युवक को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। रेलवे कॉलोनी थाना एएसआई जगदीश ने बताया- युवक लालचंद बैरवा (40) लंबे समय से बीमारी के चलते मानसिक तनाव में चल रहा था। मानसिक रूप से परेशान था। उसने अपने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को तुरंत एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
युवक ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड, परिजन बोले- लंबे समय से बीमारी के चलते तनाव में था
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

