टोंक। जिले की लांबाहरिसिंह थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक कार से 2 किलो 86 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया है। आरोपी पुलिस को देखकर कार को खड़ी कर मौका पाकर भाग छूटा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कार से बरामद किए गए डोडा-चूरा की कीमत करीब 30 हजार रुपये है। लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी राजकुमार बिरला ने बताया कि सोमवार रात 1.20 बजे गश्त के दौरान कांटोली मोड़ पर एक कार आती दिखाई दी, उसे रुकवाने के लिए हाथ से इशारा किया, लेकिन उसके ड्राइवर ने पुलिस को देखकर कार को मोड़कर भागा। पीछा करने पर कार को कुछ दूरी पर ड्राइवर जींद बाबा मंदिर के पास (कांटोली) में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसे इधर उधर पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन अंधेरा होने से वह दूर भाग छूटा। बाद में रोड पर ही खड़ी कार की तलाशी ली तो पीछे की सीट के पास प्लास्टिक की थैली मिली। इसमें 2 किलो 86 ग्राम डोडा-चूरा मिला। साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला। पुलिस ने डोडा चूरा, कांटा और कार को जब्त कर लिया। मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

कार से 2 किलो डोडा चूरा बरामद; बदमाश हुआ फरार, गाड़ी को किया जब्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

