जयपुर। जिले में एक युवती से रेप का प्रयास का मामला सामने आया है। घर से निकली युवती को अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने पकड़ लिया। पास ही स्कूल के अंदर ले जाकर उसके साथ रेप का प्रयास किया। तूंगा थाने में पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ASI सेठराम कर रहे है। पुलिस ने बताया- तूंगा की रहने वाली 18 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कॉलोनी में ही रहने के कारण आरोपी को वह जानती है। 26 मई की रात को शौच करने के लिए वह घर से निकली थी। स्कूल के पास आरोपी पड़ोसी शराब पी रहा था। इस बारे में पता नहीं होने पर पीछे से आकर आरोपी पड़ोसी ने पकड़ लिया। उसको जबरन स्कूल के अंदर ले जाकर रेप का प्रयास किया। जैसे-तैसे आरोपी से खुद को छुड़ाकर पीड़िता भाग कर अपने घर पहुंची। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। तूंगा थाने में परिजनों के साथ पहुंची पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी की करतूत बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

युवती से रेप की कोशिश; पड़ोसी ने अकेला पाकर पकड़ा, स्कूल में ले जाकर की जबरदस्ती
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

