करौली। जिले के मंडरायल मार्ग स्थित रणगामा तालाब क्षेत्र में भूमि विवाद का मामला सामने आया है। औरंगाबाद तालाब क्षेत्र के रहने वाले रूप किशोर ने अपने परिवार के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपा है। रूप किशोर ने बताया कि उन्होंने 25 साल पहले रणगामा तालाब क्षेत्र में दो बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन की उस समय नियमानुसार रजिस्ट्री भी कराई गई थी। अब विक्रेता ने इसी जमीन का नामांतरण अपने कुछ परिवार के सदस्यों के नाम करवा लिया है। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में कोर्ट द्वारा स्टे आदेश जारी किए जाने के बावजूद आरोपियों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर जमीन को बेच दिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
25 साल पुरानी जमीन पर विवाद; विक्रेता ने परिवार के नाम नामांतरण कराया, कोर्ट स्टे के बावजूद बेची जमीन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

