सीकर। जयपुर के गोविन्दगढ़ निवासी 18 वर्षीय चेतन बाजिया ने अपने भाई मयंक बाजिया की संदिग्ध मौत के मामले में सीकर की एडीजे कोर्ट संख्या-3 में शिकायत दर्ज की है। चेतन ने मयंक के दोस्त रोशन यादव (22) और हरिराम खीचड़ (38) पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिवाद में दावा किया गया है कि आरोपियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी हड़पने की नीयत से मयंक को नशीला पदार्थ देकर मार डाला। चेतन के अनुसार, 23 फरवरी 2025 को रात 8 बजे मयंक को रोशन यादव ने सीकर के होटल विकास में बुलाया था। मयंक अपने दोस्तों रणवीर काजला और विकास रूलानिया के साथ वहां पहुंचा। रात 10-11 बजे रणवीर और विकास चले गए, जबकि मयंक, रोशन और हरिराम होटल में रुके। सीसीटीवी फुटेज में तीनों रात 2:30 बजे तक दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद कोई फुटेज उपलब्ध नहीं है। अगली सुबह रोशन ने मयंक के पिता को फोन कर बताया कि मयंक बीमार है और एसके अस्पताल में है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि मयंक की मौत को 7-8 घंटे हो चुके थे।
चेतन ने दावा किया कि रोशन और हरिराम ने मयंक को मारने के लिए साजिश रची। मयंक के पास मौजूद स्कॉर्पियो गाड़ी जो रोशन के नाम पर थी, इस हत्या का मुख्य मकसद बताई जा रही है। चेतन के मुताबिक, मयंक ने गाड़ी अपने नाम करवाने की बात रोशन से की थी, जिसके बाद उसे होटल बुलाकर नशीला पदार्थ दिया गया। परिवादी ने यह भी बताया कि रोशन ने मयंक की मौत के बाद 30 सेकंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें मयंक बेहोश पड़ा दिखाई देता है। परिवादी ने कई बार पुलिस थाना गोकुलपुरा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब न्यायालय के आदेश पर थाना अधिकारी प्रीति बेनीवाल ने धारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।