सवाई माधोपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने सायबर ठगी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।कोतवाली पुलिस रणथम्भौर रोड स्थित एक मकान में कार्रवाई करते हुए सायबर ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाईल, एक लेपटॉप तथा एक लाख 25 हजार 400 रुपए नगद राशि जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर सीओ सिटी उदय सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रणथम्भौर रोड पर एक निजी मकान में साइबर ठग न्यूड वीडियो व लड़की उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस जांच के दौरान सूचना सही पाई गई। इस पर पुलिस ने सर्च वारंट प्राप्त कर मकान में दबिश दी। जहां चार युवक व एक नाबालिग मिला। इनके पास से पुलिस को 9 मोबाईल, एक लेपटॉप तथा एक लाख 25 हजार 4 सौ रुपए नगद राशि मिली है, जिन्हें जप्त करने की कार्रवाई की है। आरिपियो द्वारा ऑनलाइन ड्रीम इलेवन पर आईडी बनाकर टीम जिताने तथा न्यूड वीडियो डालकर लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगो को गुमराह कर ठगने का काम किया जा रहा था । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
तारानगर में नहर में मिला युवक का शव; पिता का आरोप- दो दोस्तों ने शराब पिलाकर की हत्या
June 23, 2025
2:59 pm
मेगा हाईवे पर गाय को बचाने में ट्रेलर पलटा, ड्राइवर घायल
June 23, 2025
2:55 pm
होटल सनसिटी पर फायरिंग का आरोपी प्रवीण जोड़ी गिरफ्तार, कोर्ट ने 28 जून तक रिमांड पर भेजा
June 23, 2025
2:52 pm
नाबालिग लड़की घर से गायब, मां के साथ सो रही थी बेटी; अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज
June 23, 2025
2:50 pm

कोतवाली पुलिस की सायबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई; न्यूड फोटो उपलब्ध करवाने के नाम पर करते थे सायबर ठगी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान