झालावाड़। जिले के खंडिया नाके पर बालाजी मंदिर के सामने नेशनल हाईवे पर दोपहर में एक गंभीर घटना सामने आई। बाइक सवार दो युवकों पर गांव के ही तीन-चार युवकों ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के साथी प्रिंस ने बताया कि वह कुलदीप (25) के साथ झालरापाटन मार्ग स्थित बाइक शोरूम से नंबर प्लेट का काम निपटाकर लौट रहे थे। खंडिया नाके पर नीरज और महेंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ कुलदीप पर हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू से कुलदीप के पेट और गले पर वार किए। घायल कुलदीप को तुरंत झालावाड़ अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। कुलदीप ने बताया कि कुछ समय पहले एक शादी समारोह में नीरज के साथ उसकी कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। अस्पताल चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि घायल का इलाज जारी है। बयान दर्ज करने के बाद मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार पलटी, दो महिलाओं समेत तीन घायल
June 23, 2025
1:30 pm
विधायक महंत प्रतापपुरी पर टिप्पणी से फैला तनाव, सरपंच पति समेत 13 गिरफ्तार
June 23, 2025
1:11 pm
शादीशुदा से रचाया ब्याह, ले गई 2 लाख नकद – जेवरात
June 23, 2025
12:59 pm
रात को पिकअप व टैंकर भिड़े, दो गंभीर घायल
June 23, 2025
12:57 pm

खंडिया नाके पर बाइक सवार पर हमला, शादी समारोह में हुई कहासुनी के बाद युवक के पेट और गले पर चाकू से वार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान