सीकर। जिले में वार्ड नंबर 17 में स्थित मोहल्ला हुसैनगंज और रोशनगंज के बीच आबादी क्षेत्र में दूसरा मोबाइल टॉवर लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि टॉवर लगाया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। पूर्व पार्षद खुर्शीद और स्थानीय निवासियों ने बताया कि वाहिद निर्बाण के घर पर नया मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। इस स्थान से मात्र 50 से 100 फीट की दूरी पर पहले से ही एक बड़ा मोबाइल टॉवर मौजूद है। लोगों का कहना है कि इतनी कम दूरी पर दो टॉवर होने से क्षेत्र में रेडिएशन का खतरा बढ़ जाएगा। विरोध का एक प्रमुख कारण यह भी है कि प्रस्तावित टॉवर घनी आबादी वाले क्षेत्र में लगाया जा रहा है, जहां एक स्कूल भी संचालित है। स्थानीय लोगों ने आगामी बारिश के मौसम में तेज हवाओं के कारण टॉवर के गिरने की आशंका भी जताई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आबादी क्षेत्र में दूसरे टॉवर की अनुमति नहीं दी जाए।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध; लोग बोले – रेडिएशन फैलने का डर
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
