बूंदी। जिले के बसौली थाना क्षेत्र के भोजगढ़ गांव की बुजुर्ग महिला की लू लगने से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत गर्मी और हीट वेव से हुई है। महिला जंगल में बकरियां चराने गई थी। जानकारी के अनुसार भोजगढ़ की मोतिया बाई मीणा (70) सोमवार को वह घर से बकरियां चराने गई थीं। शाम तक जब वह नहीं लौटीं और बकरियां अकेले घर पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर गांव और आसपास के पहाड़ी इलाकों में खोजबीन की। महिला का कोई पता नहीं चला तो मंगलवार को बसौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने तलाश अभियान चलाया और मंगलवार शाम करीब 7 बजे दूधिया महादेव की पहाड़ी पर महिला का शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत गर्मी और हीट वेव से हुई। डॉक्टर दिग्विजय सिंह मीणा ने बताया कि पानी नहीं मिलने के कारण महिला की जान गई। थाना प्रभारी नरेश कुमार मीणा के मुताबिक शव पर किसी चोट के निशान नहीं मिले और न ही जंगली जानवरों ने कोई नुकसान पहुंचाया। मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। महिला का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।