Explore

Search

June 25, 2025 7:42 am


दो इनामी बदमाश गिरफ्तार; एक साल से थे फरार, नादौती पुलिस ने रावताडा मोड़ से पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। जिले के नादौती थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रावताडा मोड़ से पकड़े गए आरोपियों में धोलेटा निवासी रणजीत मीना और मेघचंद मीना शामिल हैं। नादौती थाना अधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि रणजीत मीना पर 2 हजार रुपए और मेघचंद मीना पर एक हजार रुपए का इनाम करौली एसपी ने घोषित किया था। दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामलों में वांछित थे। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस से बचते रहे। गिरफ्तारी में थानाधिकारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसिंह, मुकुट, हेड कॉन्स्टेबल ऋषिकेश, कॉन्स्टेबल राजेश, कुमर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अमीर सिंह और हरि सिंह शामिल थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। करौली पुलिस जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सक्रिय है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर