करौली। जिले के नादौती थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रावताडा मोड़ से पकड़े गए आरोपियों में धोलेटा निवासी रणजीत मीना और मेघचंद मीना शामिल हैं। नादौती थाना अधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि रणजीत मीना पर 2 हजार रुपए और मेघचंद मीना पर एक हजार रुपए का इनाम करौली एसपी ने घोषित किया था। दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामलों में वांछित थे। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस से बचते रहे। गिरफ्तारी में थानाधिकारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसिंह, मुकुट, हेड कॉन्स्टेबल ऋषिकेश, कॉन्स्टेबल राजेश, कुमर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अमीर सिंह और हरि सिंह शामिल थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। करौली पुलिस जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सक्रिय है।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

दो इनामी बदमाश गिरफ्तार; एक साल से थे फरार, नादौती पुलिस ने रावताडा मोड़ से पकड़ा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान