सवाई माधोपुर। जिले की राजनगर निवासी एक महिला डॉक्टर ने जोधपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जोधपुर के मथुरादास हॉस्पिटल के गर्ल्स हॉस्टल में डॉक्टर की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है। डॉक्टर कविता वर्मा (31) पुत्र राधेश्याम वर्मा जोधपुर में पीजी की तैयारी कर रही थीं। मंगलवार रात उनके कमरे से बदबू आने पर दूसरे डॉक्टर्स ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। यहां पहुंचकर पुलिस ने गेट तोड़ा तो डॉ. कविता की बॉडी पलंग पर पड़ी मिली। यह आशंका जताई जा रही है कि डॉ. कविता की मौत 2 दिन पहले हुई थी। शास्त्री नगर थाना पुलिस के अनुसार कविता सवाई माधोपुर की रहने वाली थीं। वो फीमेल हॉस्टल 9 की पांचवीं मंजिल पर रूम में रहती थीं। उनके कमरे से बदबू आने लगी तो दूसरी डॉक्टर्स ने उनका गेट खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। उन्होंने मार्च में ही एमबीबीएस पूरा किया था।
कविता के पिता राधेश्याम एलआईसी अकाउंट्स ऑफिसर हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि कविता ने रविवार रात को अपनी मां और भाई से फोन पर बात की थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के बाद कविता ने सुसाइड किया। जानकारी के अनुसार डॉक्टर कविता 2014 बैच की स्टूडेंट थी। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि कविता के कुछ बैक लगे थे। इसकी वजह से उसकी एमबीबीएस पूरी होने में 9 साल लग गए। मार्च में इंटर्नशिप पूरी हुई थी। वह यहीं हॉस्टल में रहकर 15 जून को होने वाली पीजी एग्जाम की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने बताया कि शव करीब 2 दिन पुराना लग रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा कि कविता की मौत कब और किस वजह से हुई। फिलहाल सवाई माधोपुर से उनके परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए जोधपुर रवाना हो गए हैं।