Explore

Search

June 25, 2025 6:55 am


महिला बस पैसेंजर के चुराए लाखों के सोने के आभूषण, चोर व खरीददार गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बस पैसेंजर के सामान से सोने के आभूषण चुरा कर ले जाने का खुलासा करते हुए चोर व खरीद दार को गिरफ्तार किया है। बस सीट पर रखे लेडिज पर्स से आभूषण चुराए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी के आधार पर पकड़ा। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। चोर नशे का आदि है इसकी पूर्ति के लिए चोरी करता है। पुलिस के अनुसार महावीर नगर निवासी विजय कुमार ने पुलिस कोतवाली में 13 मई को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 13 मई को बाड़मेर सरकारी बस स्टैंड महावीर नगर से ऑनलाइन टिकट लेकर बाड़मेर से कोटा जाने वाली बस में शाम सवा पांच रवाना हुई। सीट नंबर 13 व 14 अपने पुत्र के साथ कोटा जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस में उक्त सीट पर अपना सामान तथा लेडिज पर्स जिसमें सोने के गहने करीब 8-9 तोला रखे हुए थे। चोर चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- बस में महिला पैसेंजर के पर्स से सोने के आभूषण चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एएसपी जसाराम बोस व डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में युसुफ खान चौकरी प्रभारी महावीर नगर मय टीम डीएसटी के एएसआई अमीन खान, डीसीआरबी एएसपी महिपाल सिंह की टीम को निर्देश दिए गए। टीम ने घटना स्थल पहुंचकर आसपस लगे सीसीटीवी फुटेज को गहनता से चैक किया गया। चिन्हिंत संदिग्धों से पूछताछ की गई। तकनीकी सहयोग व सूचना के आधार पर तलाश शुरू की गई। संदिग्ध हेमंत कुमार उर्फ हिमथा पुत्र तेजाराम निवासी मेघवालों हुड्‌डों की ढाणी नागाणा को डिटेन कर पूछताछ की गई। जुर्म कबूल करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने चोरी का माल हनुमानराम पुत्र चेतनराम निवासी छितर का पार नागाणा को बेचना बताया गया। इस आरोपी हनुमानराम को डिटेन कर पूछताछ करने पर चोरी का माल खरीदना बताया। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हेमंत कुमार उर्फ हिमथा स्मैक व अन्य मादक पदार्थ के नशे का आदि है। जिसको खरीदने के लिए रैकी कर चोरी करता है। आरोपी से पूछताछ करने के साथ माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। इसके खिलाफ बायतु, नागाणा और कोतवाली में चार मामले दर्ज है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर