कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई में गांजा और एमडी बरामद किया है। दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुंदेल ने बताया- कोटा सेल के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी मध्य प्रदेश परिवहन बस में एक व्यक्ति नशे की खेप लेकर जा रहा है। टीम ने गोबरिया बावड़ी चौराहे पर एमपी नम्बर की बस को रुकवाया। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के पास 14.154 किलोग्राम गांजा बरामद किया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा को जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई जयपुर सेल के अधिकारियों ने की। टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी युवक के पास से 150 ग्राम अवैध एम.डी. (मेफैड्रोन) बरामद किया। जो उसने जूतों में छिपाकर रख रखी थी। कानूनी कार्रवाई के बाद एम.डी को जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
सीबीएन ने नशे की खेप पकड़ी; बस से गांजा और स्टेशन के पास युवक से 150 ग्राम एमडी बरामद
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

