शाहपुरा (राजेन्द्र खटीक)। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कर्मठ, सेवाभावी, झुझारू, वरिष्ठ नेता रामेश्वर सोलंकी का जन्मदिन केक काटकर व जिला बचाओ संघर्ष समिति एवं कांग्रेस के कार्यकताओ को मिठाई खिलाकर अपना जन्मोत्सव मनाया।पहले सुबह 11 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक के पास जिला बचाओ संघर्ष समिति के यहा संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने रामेश्वर सोलंकी को माला पहनाकर व उनका स्वागत कर जन्मदिन मनाया और मिठाई खाई फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत गैस एजेंसी पर जाकर रामेश्वर सोलंकी को माला व साफा पहनाकर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और मिठाई खाई। इस दौरान विधानसभा प्रत्याक्षी नरेंद्र रैगर, नेता प्रतिपक्ष सुनील मिश्रा, रामप्रसाद जाट, संदीप जीनगर, रामस्वरूप खटीक, भगवान सिंह चौहान, नमन ओझा, आरिफ खान, आनंद तिवाड़ी, महामंत्री ओमप्रकाश सिंधी, सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन पौंड्रिक, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
Primeiros passos para adquirir Bitcoin e outras moedas digitais
July 30, 2025
4:29 am
Aspectos básicos del mercado financiero explicados
July 30, 2025
3:49 am

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया विधायक प्रत्याशी रामेश्वर सौलंकी का जन्मदिन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान