Explore

Search

June 23, 2025 3:26 pm


पुलिस थाना जहाजपुर द्वारा स्वस्ति धाम जैन मन्दिर मे हुई डेढ करोड की नकबजनी का खुलासा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

वारदात में संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार व 1 विधि से संघर्षरत बालक निरूद्ध, आरोपी राजाराम उर्फ राज गुर्जर व बलराम गुर्जर को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा। भीलवाडा जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं व सम्पति सम्बंधी अपराध की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान व प्रकरण अत्यन्त धार्मिक महत्व का होकर संवेदनशील होकर लोगों की धार्मिक भावना से जुडा था इसके मद्देनजर राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व नरेन्द्र पारीक वृताधिकारी जहाजपुर के निकटतम सुपरविजन में राजकुमार पु०नि० थानाधिकारी जहाजपुर के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया जाकर अलग अलग टास्क दिये गये।

घटना 23 मई 2025 को प्रार्थी पारस कुमार पुत्र महावीर जैन उम्र 50 साल निवासी जहाजपुर थाना जहाजपुर हाल मंत्री स्वास्ति धाम समिति जहाजपुर ने रिपोर्ट पेश की कि 22 मई 2025 की मध्य रात्रि मे 12 से 1 बजे के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति कस्बा जहाजपुर में शाहपुरा रोड पर श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ (स्वस्तिधाम) दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में रात्रि के समय मदिर में घुसकर भगवान 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान् की प्रतिमा के सिर के पीछे लगा हुआ सुर्याकार भामंडल जो लगभग 1305 ग्राम सोना व 03 किलोग्राम चांदी से निर्मित था व कीमती धातु का कछुआ, स्वर्ण पोलिस यन्त्र को चुराकर ले गया है। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया उसका सारा घटनाकम सीसीटीवी केमरे मे रिकार्ड है। पेश की गई रिपोर्ट पर थाना जहाजपुर पर प्रकरण संख्या 164 ध् 2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

गठित टीम के प्रयास दृ प्रकरण अत्यन्त धार्मिक महत्व का होकर संवेदनशील होकर लोगों की धार्मिक भावना से जुडा था इसके मद्देनजर टीम द्वारा घटनास्थल स्वस्ति धाम जैन मन्दिर जहाजपुर का गहनता से निरीक्षण किया जाकर मन्दिर में सीसीटीवी केमरों के फुटेज को देखा गया तो मन्दिर में एक अज्ञात व्यक्ति मूर्ति के पीछे लगे भामण्डल, कछुवे, श्रीयन्त्र को चुराकर खिडकी से कूदकर बाहर जाता हुआ दिखाई दिया।

सीसीटीवी फुटेज मे दिखे व्यक्ति के हुलिये के आधार पर उसके आने जाने वाले रास्तों की तस्दीक की गई व तकनिकी अनुसंधान के आधार पर मुलजिमान की तलाश कर वारदात में संलिप्त 2 अभियुक्तगणों को गिरफतार किया गया व 1 विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया।

गठित टीम सदस्य :-

राजकुमार पु०नि० थानाधिकारी जहाजपुर, आशीष मिश्रा एएसआई साईबर सैल, अशोक सोनी एएसआई पुलिस थाना कोतवाली , करण सिंह, प्रतापराम विश्नोई, सत्यनारायण, चन्द्रपाल सिंह (विशेष योगदान), दिलिप सिंह (विशेष योगदान), गिर्राज, राकेश, रामचन्द्र, शम्भु, खुशवेन्द्र, धीरज शर्मा, काशीराम, कमलेश कुमार, पिन्टु कुमार,  भूपेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार (विशेष योगदान), नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, हीरालाल, प्यारे लाल चालक, जीवराज टीम में शामिल रहे।

गिरफतार अभियुक्तगणो :-

राजाराम उर्फ राज पुत्र बाबू लाल गुर्जर उम्र 23 साल निवासी कीरों का बाडा (धोवडा) थाना डबलाना जिला बून्दी, बलराम पुत्र प्रहलाद गुर्जर उम्र 23 साल निवासी कीरों का बाडा (धोवडा) थाना डबलाना जिला बून्दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर