बिजयनगर (अनिल जाँगिड़)। बिजयनगर (अजमेर) राजस्थान सरकार के मंत्री जवाहरसिंह बेड़म व गौतम ढक ओर भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी का बिजयनगर पहुंचने पर स्वागत सम्मान किया गया। जयपुर से कपासन जाते वक्त अल्प प्रवास के बिजयनगर 27 चौराहे स्थित एक निजी होटल पर मंत्री जवाहर सिंह बेड़म व मंत्री गौतम ढक ओर भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी का माली सैनी समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय महावर के नेतृत्व में माल्यार्पण कर साफ़ा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।