यहा पर पराए लोग रहते होगे इसलिए विधुत कनेक्शन नही हुआ
शिवगंज (सिरोही)। पूर्व सीएम सलाहकार एवं क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा की अनुशंसा पर विधायक मद से कालकाजी मंदिर से आगे स्थित दुर्गेश्वर महादेव मंदिर के आगे 4 लाख 75 हजार रुपए में खोदे गए नलकुप का उद्घाटन माननीय लोढ़ा एवं नगर परिषद सिरोही सभापति मेवाड़ा के करकमलों द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को कर दिया लेकिन सीएम सलाहकार द्वारा उद्घाटित नलकुप पोने दो वर्ष से विधृत कनेक्शन के इंतजार में हैं और बिना लाइट कनेक्शन के नलकुप का क्या लाभ धरातल की सच्चाई तो यही है और विकास का प्रतिबिंब यही इशारा कर रहा है भले मेरी पोस्ट से किसी को परेशानी हो लेकिन सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता। हो सकता है पूर्व विधायक के संज्ञान में कार्यकर्ताओं द्वारा लाया गया नहीं हो की सर लाइट कनेक्शन नहीं हुआ तो यह गलती साथ में रहने वाले को ध्यान में रखनी थी। अब कब इस नलकुप पर जलदाय विभाग लाइट कनेक्शन करवाते हैं इंतजार है।