Explore

Search

June 24, 2025 10:16 am


भारत पाकिस्तान का युद्ध चला पर शिवगंज मे किसी प्रकार की जाँच नही हुई सिन्दूर की तरह इनका भी यहाँ से सफाया करना चाहिए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

शहर में रंग रोपन पुट्टी पीओपी करने वाले ज्यादा तर बंगलादेशी व रोहिणीओ है ईनके आधार कार्ड व राशन कार्ड कैसे बने जाँच हो

ईमित्र संचालक व सरकारी कर्मचारियों की मिली भक्ति से ही बनाते है फर्जी कार्ड जांच करवाकर ईमित्र का रजिस्ट्रेशन खारिज करना व जेल भेजना चाहिए

शिवगंज। भारत पाकिस्तान का युद्ध चला पर शिवगंज मे किसी प्रकार की कार्रवाई क्यू नही चली क्या यह बहारी यहाँ के अधिकारियों के रिश्तेदार लगते हैं वह भाजपाईओ की सरकार है यहाँ के भाजपाईओ के सभी रिश्तेदार बनकर बैठे है यहाँ पर रंग रोपन पीओपी पुट्टी करने वाले ज्यादा तर बंगलादेशी व रोहिणीओ है ईनके आधार कार्ड व राशन कार्ड वोट आईडी कैसे बने ईनकी जाँच होनी चाहिए पूर्व मे कांग्रेश सरकार थी तब तो कार्यवाही नही होनी थी सभी को पता था ईनके हाथो ही भारत में आए है शिवगंज शहर की नगर पालिका क्षेत्र में हर गली हर वार्ड वह कच्ची बस्तियों में देखो ज्यादातर अवैध लोग आकर निवासी बन गए हैं नहीं तो यहां के मूल निवासी है और नहीं इनकी कोई पहचान है पुलिस प्रशासन के लापरवाही कहो या पालिका में बैठे कुछ दलालों की जब कोई बड़ी घटना  होगी तब जाकर इनको पता चलेगा कि हमने कहां पर लाकर बैठा दिया इन बांग्लादेशी और रोहिणीओ को शिवगंज शहर के जवाई नदी किनारे के किनारे पर शहर जो करीब 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र के अंदर अंदर कच्ची बस्ती में संतोषी नगर खड़िया  अंबेडकर नगर दादा वाली के पीछे कपूर कोलोनी लक्ष्मी कीर्ति नगर आखरिया भट्टा कब्रिस्तान के पास छावनी डिग्गी नाडी के पास कॉलेज रोड पर आगे इन सभी क्षेत्र की निवासियों की जांच करनी चाहिए वह बाहरी लोगों की जो यहां के निवासी नहीं है और इन्होंने यहां आकर कुछ दलाल नेताओं से अपनी नेतागिरी व कुछ भ्रष्टाचारियों ईन बाहरीओ के  आधार कार्ड वोटिंग कार्ड  राशन कार्ड तक बन गया है इनका क्योंकि यह लोग पैसा देकर उल्टा सीधा काम करवाते हैं फिर यहां के मूल निवासी बन जाते हैं ऐसे ही शांति नगर व शिव कॉलोनी के अंदर नेहरू नगर के अंदर  शीतला माता चौक के आसपास दादावाड़ी स्कूल के पास में मस्जिद के पास में वह मुख्य बाजार के अंदर यह लोग आकर यहां पर सोना चांदी का काम कर रहे हैं यहां मजदूरी कर  अपना घर चला रहे है  पर यह लोग शिवगंज के लिए घातक हो सकते हैं पुलिस प्रशासन को तुरंत उनके विरुद्ध कार्रवाई कर हर घर की जांच करवा कर जो बाहरी है उन्हें वापस भगाया जा सकता है पर कुछ नेताओं के दबाव में यह अधिकारी भी नहीं करेंगे कार्रवाई और अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा नहीं तो कभी बड़ी घटना हो जाएगा शहर के छिपावास ,जवाई नदी, के किनारे श्मशान घाट के पास भी अन्य लोग आकर रह रहे हैं वहां पर इनको आसरा यहां के मूल निवासियों ने ही दिया है उनको पता नहीं है कि यह लोग कभी घातक हो सकते हैं और कुछ नेताओं ने जिनको दलाल कहो ने वोट के लिए इन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में भी जोड़ दिए गए हैं क्योंकि यह लोग बैठते हैं वह लोग उनके दबाव में आकर नाम उल्टा सीधा जोड़ देते हैं और बिना कुछ कागज कार्रवाई से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा रहा है शहर के यहाँ  आसपास के संचालक भी इनका आधार कार्ड वह वोटर आईडी बना कर दे रहे है पैसा लेकर सब कुछ किया जा रहा है पालिका में राशन कार्ड वह किसी भी चीज की  नेता दबाव बनाकर कर्मचारियों से करवा देते हैं क्योंकि यह लोग अपने खुद के नहीं हुई तो शिवगंज क्षेत्र के क्या होंगे इसलिए सभी घरों  की जांच कर जो बाहरी लोग हैं रोहिणीओ  लोग है यहाँ  बांग्लादेशी है वह सीधे-साधे बनकर लोगों के साथ रहेंगे और कभी बड़ा हादसा करेगे बांग्लादेशी लोग सोना चांदी कारिंगरी का तरफ काम करते हैं कई बार यह लोग सैठो का सोना लेकर चले जाते हैं फिर यह लोग पुलिस वालों के पीछे चक्कर काट कर अपना रोना रोते हैं पर इनको पहले उसकी आईडी की जांच करनी चाहिए वह उसका कौन था कौन से थाने में यह निवास करते है उस थाने से इनका संपर्क करवा कर ही अपने यहां नौकरी दैना  चाहिए पर यह सेठ लोग सस्ती तनख्वाह में काम करने वाले आदमियों को ही लगाते हैं क्योंकि इनके लोग के चक्कर में शहर में कभी बड़ी घटना हो जाएँगी हो सकता है इनके पास में हत्यार मिल जाए जैसे कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश में श्मशान में कब्रिस्तान में निवास करने वाले लोगों के पास से कई हत्यार  पिस्तौल कारतूस तलवारें पकड़े गए थे क्योंकि यहां की पुलिस नेता के दबाव में ही काम कर रही थी और अब नए नेताजी आए हैं पर पुरानी रिती  नहीं बदली है इनको पुराना अधिकारियों को तुरंत हटाना चाहिए वह शहर की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए और आने वाले नए अधिकारियों पर दबाव बनाकर शहर की सुरक्षा वह बाहर से आए हुए लोगों को यहां से वापस बहार भेजना चाहिए नहीं तो कभी भी बहन बेटियों के साथ बड़ा हादसा कर सकते हैं शहर से इन सभी के फर्जी  बने राशन कार्ड वोटर आईडी वह आधार कार्ड की जांच करवा कर जो भी यहां फर्जी तरीके से निवास कर रहे हैं उनका शहर से भगाना चाहिए  क्योंकि कांग्रेसी नेताओं ने शह पर यह लोग यहां पर रह रहे हैं और उनके यह वोट बैंक है और वोटो की राजनीति के चक्कर में यह लोग कभी शिवगंज मे बड़ा दंगा करवा सकते हैं जिसमें ऐसे ही शिवगंज में जहां पर ई-मित्र वालों ने यह फर्जी राशन कार्ड आधार कार्ड वोटिंग कार्ड बनाया है वह वोटिंग कार्ड बनाने वाले बीएलओ के विरुद्ध भी कार्रवाई करावे क्योंकि यह लोग ही बाहरी लोगों को बढ़ावा देते हैं शहर में जो शांति है यह लोग कभी भी वह शांति भंग कर सकते हैं इसलिए इन सभी की जांच करवा कर तुरंत ही पुलिस प्रशासन उपखंड  प्रशासन वह जिला  प्रशासन कार्रवाई करावे नहीं तो मजबूर होकर  आंदोलन करेंगे पूरा शिवगंज एक होकर आंदोलन की राह पर आगे बढ़ेगा जिसमें पूरी जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की रहेगी

ईमित्र संचालक व सरकारी कर्मचारी ही करते है अवैध कार्य

नेताओं के शह पर पैसों के लोभ पर अवैध बांग्लादेशी रोहिणीओ व अवैध लोगों का राशन कार्ड आधार कार्ड वह वोटिंग कार्ड अगर सही ईमानदार आदमियों के बनते नहीं फर्जी होते वह पहले बनते हैं क्योंकि वह लोग डबल व पहले पैसा देते शिवगंज में जांच कर सभी आवेदनों को खारिज करना चाहिए वह ईमित्र संचालकों का रजिस्ट्रेशन खारिज करना चाहिए वह जेल भेजना चाहिए

क्या अब तो प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करेंगें

क्या अब प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करेंगे क्योंकि अब वार्ड गठन की कार्रवाई को लेकर चल रही जांचों में वह वोटर लिस्ट बनाने वक्त पर अगर कोई भी बहारी लोग है चाहे वह बांग्लादेशी हो रोहिणीया हो या पाकिस्तान नाम लिखना चाहिए वह इन्होंने जो अवैध कब्जे किए है हो सकता है पालिका में इनकी अवैध पट्टे भी बन गए हो इन सभी की जांच करवा कर इन्हे जेल में डालना चाहिए वह नाम लिखने वाले अवैध पट्टे  बनाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए जो कब्जे पर पट्टे  बनाकर दे रहे कब्जे पर वोटर लिस्ट में नाम लिखा जा रहे राशन कार्ड बनाया जा रहा है आधार कार्ड बनाया जाए इसलिए भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना चाहिए तब जाकर शहर की जनता को न्याय मिलेगा

अब भारत पाकिस्तान का युद्ध चला सिन्दूर का बदला लिया पर शिवगंज मे स्वागत ही किया है पर आज तक कोई कारवाई नही कर रहे है क्यू अधिकारी काग्रेसीओ से डर कर कोई कारवाई नही कर रहे है अब तो अधिकारीयों को देश के हित को देखकर कारवाई करनी चाहिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर