भीलवाड़ा। जिले मे लूट व फिरोती,अपहरण की वारदातों की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत करेड़ा थाना पुलिस ने आज से सवा दो माह पूर्व एक युवक का अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर ₹5000 इनाम घोषित कर रखा था।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने जगत मंगल न्यूज को बताया कि 13 मार्च 2025 को रेण निवासी सुनील नाथ योगी पुत्र सोनाथ योगी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा की 22 फरवरी को वह दिल्ली से भीलवाडा आ रहा था, तभी उसके दोस्त खाकरिया खेड़ा निवासी ईश्वर नाथ पुत्र लादू नाथ योगी व उसके साथियों ने मिलकर परिवादी का अपहरण कर लिया और फिरौती की मांग की इस दौरान दोनों ने उसे जंगल में ले जाकर मारपीट की। साथ ही उससे रंगदारी भी वसूली। पुलिस ने इस मामले में खाकरिया खेड़ा, गोरधनपुरा निवासी बन्ना नाथ पुत्र सोहन नाथ को गिरफ्तार कर लिया।