भीलवाड़ा। मांडल क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 79 और 158 को जोड़ने वाले मांडल चौराहे पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी, जिससे मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे का विवरण:
रेखा देवी रेगर (35), उनके पति लादू लाल रेगर (40), और दो वर्षीय पुत्र मुकेश रेगर, भीलवाड़ा से करेड़ा की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। मांडल चौराहे पर अचानक एक ट्रक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के नीचे आ गई, जिससे मासूम मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
108 एंबुलेंस ने निभाई अहम भूमिका:
हादसे की सूचना पर तुरंत 108 एंबुलेंस पहुंची। पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स महेश आमेटा ने घायल दंपति को मांडल उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद रेखा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
रास्ते में तोड़ा दम:
महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही रेखा देवी ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई:
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के कारण चौराहे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया।
शोक की लहर:
इस दर्दनाक हादसे से करेड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मासूम की असमय मौत और महिला की दुर्घटना में मृत्यु ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।