उदयपुर। जिले में पुरोहित की मादड़ी रोड नंबर-2 पर बुधवार रात हुई एक सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय नाबालिग की मौत के बाद गुरुवार को स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क किनारे किए गए भारी अतिक्रमण को बताया गया। बुधवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में मोहित (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें दो घंटे के लिए बंद कर दीं और ग्रामीणों के साथ मिलकर घटनास्थल पर एकत्रित हुए। लोगों ने सामूहिक रूप से सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले और अतिक्रमण को हटाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी रीको कार्यालय पहुंचे और रीजनल मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि रोड नंबर-5 से आने वाले भारी वाहनों को इंडस्ट्रियल एरिया से डायवर्ट किया जाए, क्योंकि इस मार्ग पर भारी वाहनों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। साथ ही रोड नंबर-2 से 6 तक लगे अवैध ठेलों को हटाने की मांग की, ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

नाबालिग की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, रीको अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
