धौलपुर। जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर 4 में सीवर लाइन की गंभीर समस्या सामने आई है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि फ्लैटों में चैंबर चोक होने से पानी सीवर लाइन तक नहीं पहुंच पा रहा है। पानी फ्लैटों की दीवारों में रिस रहा है। इससे दीवारों में दरारें और सीलन की समस्या पैदा हो गई है। स्थानीय निवासी सुनील शर्मा के अनुसार यह समस्या भविष्य में और बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। राकेश शर्मा ने कहा कि कॉलोनी के लोग इस समस्या से काफी त्रस्त हैं। प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो निवासियों को कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सीवर लाइन की समस्या, चोक चैंबर से दीवारों में दरारें, बीमारियों का खतरा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

